ईद उल अजहा पर अल्लाह की इबादत में झुके हजारों सिर, अमन चैन की मांगी दुआ, एक दूजे को दी बधाई

रिपोर्टर अरबाज मंसूरी
लोकेशन तलेंन जन जागरण संदेश
नगर तलेन मैं ईद उल अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां पर ईदगाह पर नमाज के लिए मुस्लिम लोग सुबह से हि एकत्रित हुए ओर बच्चे और बुजुर्ग सज धज कर ईदगाह पहुंचे सुबह 8.00 बजे नगर के ईदगाह पर नमाज अदा की गई।
नमाज अदा के बाद दुआ की भाईचारे मुल्क के लिए अमन चैन खुशहाली की दुआ करी ओर बस्ती में जो लोग बीमार है उन्हें शिफाये कामील अता फ़रमा और तमाम लोगों को भाईचारे के साथ रहने कि तौफीक अता फ़रमा दुआ के बाद सभी मुस्लिम भाई एक दूसरे से गले मिले ईदगाह पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा