कमल राठौर साहिल को काव्य महाकुंभ मथुरा ( उत्तर प्रदेश) में मिला सारथी सम्मान

रिपोर्ट सूरज नांदेड़ा
दबंग केसरी उन्हेल मप्र
सारथी परिवार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय काव्य महाकुंभ 2024 मथुरा उत्तर प्रदेश में संपन्न हुआ। जिसमें पूरे भारत से 200 कवि कवित्रियों को काव्य पाठ का अवसर मिला । इस काव्य महा कुंभ में 14 जून 2024 को शिवपुर मध्य प्रदेश से कमल राठौर साहिल ने भी अपने काव्य पाठ से लोग को जी भर के गुदगुदाया । इस काव्य समागम में देश के प्रतिष्ठित कवियों ने भी हिस्सा लिया । कमल राठौर साहिल शिवपुर क्षेत्र का साहित्य के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम है
साहिल जी के अभी तक 20 से अधिक सांझ काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं और इनका खुद का काव्य संग्रह “जंग जारी है” 2023 जनवरी में प्रकाशित हो चुका है । उनकी रचनाएं देश के 25 राज्यों में प्रकाशित होती है और विदेश में कनाडा और अमेरिका के अखबारों में इनकी रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं । साहिल जी के शुभचिंतकों और साहित्य से जुड़े लोगों ने इनको शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की है,,