राडी माता गौशाला में पशु आहार भंडार घर का लोकार्पण

रिपोर्ट = गोविंद राठौड़
आलोट नगर के समीप खामरिया गांव में स्थित राडी माता गौशाला मैं जन सहयोग से निर्मित पशु आहार भंडार घर का लोकार्पण क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय चिंतामणि मालवीय के मुख्य अतिथि के रूप में संपन्न हुआ कार्यक्रम में जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी ,मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया ,आलोट गोवर्धन गौशाला के अध्यक्ष मनीष सेठिया समाजसेवी बाबूलाल जी आचलिया के विशेष आतिथ्य मे कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर विधायक चिंतामणि मालवीय द्वारा राडी माता मंदिर ,गौशाला एवं आसपास के परिसर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने एवं खामरिया गांव से राडी माता मंदिर तक डामरीकरण रोड करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि हमने आलोट में दो बड़े प्रोजेक्ट पहला प्रोजेक्ट प्रसिद्ध मंदिर सिपावरा दूसरा अनादि कल्पेश्वर महादेव आलोट एवं तीसरा राड़ी माता मंदिर को भी लेकर इसका विकास किया जाएगा स्वागत भाषण गौशाला के अध्यक्ष राहुल राका ने दिया उन्होंने गौशाला के लिए आवश्यक मांग ,राड़ी माता मंदिर परिसर को पर्यटन स्थल के रूप में करने हेतु मांग पत्र विधायक जी को गौशाला समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सोपा।कार्यक्रम के पूर्व विधायक द्वारा गौशाला का एवं आसपास के परिसर का पैदल भ्रमणकर अवलोकन किया कार्यक्रम का संचालन के सदस्य एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय सिंदुरिया ने किया एवं आभार पंचायत सरपंच रामलाल सूर्यवंशी ने माना कार्यक्रम में पूर्व सरपंच भैरू सिंह परिहार ,राम सिंह जी कच्छावा ,रघु सिंह सरपंच नापाखेड़ा श्रवण सिंह सोलंकी ,मंडल महामंत्री कैलाश सांखला समिति के सदस्य विकास धूपिया ,विक्रम सिंह जी नापा खेड़ा, तूफान सिंह, कालूराम शर्मा ,गोविंद सहीत कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे