नारायण बाहेती हीरो ऑफ द लायन्स डिस्ट्रिक्ट अवार्ड से सम्मानित सतत 21 वर्षों से लायन्स प्रांतीय अवार्ड प्राप्त करने वाले प्रथम लायन बने अंतरराष्ट्रीय प्रेसिडेंट के एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट से भी किया सम्मान

रिपोर्टर,,,अजय चन्द्रे
खण्डवा,,,लायन नारायण बाहेती हीरो ऑफ द डिस्ट्रिक्ट अवार्ड प्राप्त कर 21 वी बार सतत प्रांतीय अवार्ड प्राप्त करने वाले प्रथम लायन बने। श्री बाहेती को अंतरराष्ट्रीय प्रेसिडेंट डॉ पट्टी हिल के एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया गया।बहु प्रंतीय मल्टीपल में घोषित दो महत्वपूर्ण अवार्ड भी प्रदान किये गए।यह महत्वपूर्ण सम्मान लायन्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा व केबिनेट द्वारा वर्ष 2023-24 में किये गए सेवा कार्यो को सम्मानित करने हेतु इंदौर में आयोजित अवार्ड सेरेमनी कृतज्ञता कार्यक्रम में प्रदान किये गए।नारायण बाहेती को यह सम्मान लायन्स इमेज बिल्डिंग चेयरमेन के रूप में डिस्ट्रिक्ट में किये गए लायन्स इमेज बिल्डिंग,नेत्रदान, देहदान,फ़ूड फार हंगर,स्वास्थ्य सेवाओ,फेलोशिप, व प्रशासनिक कार्यो के सफल संपादन के लिए प्रदान किये गए।गत दिनों इन्दोर में आयोजित बहु प्रांतीय मल्टीपल में मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन लायन रोशन लाल सेठी ने भी श्री बाहेती को बहु प्रांतीय मल्टीपल का सर्वश्रेष्ठ इमेज बिल्डिंग चेयरमेन अवार्ड व सर्वश्रेष्ठ फ़ूड फार हंगर डिस्ट्रिक्ट फाइल के लिए अवार्ड घोषित किया था। सातवी बार मल्टीपल अवार्ड प्राप्त हुआ।डिस्ट्रिक्ट व मल्टीपल के यह महत्वपूर्ण अवार्ड डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा द्वारा जीएटी एरिया लीडर व पास्ट मल्टीपल चेयरमेन कुलभूषण मित्तल, वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेन्द्र रुनवाल,जयप्रकाश त्रिपाठी ,पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स, डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सहित डिस्ट्रिक्ट के 300 से अधिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।कार्यक्रम में लायन्स क्लब खण्डवा के राजीव मालवीय को बेस्ट अध्यक्ष व मल्टीपल, घनश्याम वाधवा बेस्ट सेक्रेटरी,राजीव शर्मा बेस्ट रीजन चेयरमेन व इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सर्टिफिकेट,अखिलेश गुप्ता,गांधी प्रसाद गदले,बी पी तिरोले,व अरुण भट्ट को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन लायन्स क्लब खण्डवा को बेस्ट क्लब,बेस्ट सर्विस एक्टिविटी व सदस्यता वृद्धि हेतु सम्मानित किया गया।