गंगा दशहरा पर गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार ने निकली कलश यात्रा तथा ग्यारह कुंडीय यज्ञ के साथ किया समापन

रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल
दबगं केसरी/महवा गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गंगा दशहरा एवं आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा के पारायण दिवस के उपलक्ष में महवा उपखंड मुख्यालय के गायत्री शक्तिपीठ रामबाबू की बगीची से विशाल कलश यात्रा बैंड बाजे सहित प्रारम्भ करते हुये महवा कस्बे के मुख्य बाजार होते निकाली गई तथा शाम छह बजे दीप यज्ञ संपन्न कराया गया। एवं रविवार को प्रज्ञा पुराण एवं ग्यारह कुंडीय गायत्री महायज्ञ हजारों गायत्री परिवार के श्रद्धालुओं के साथ यज्ञ करते हुए संपन्न कराया गया। गायत्री परिवार के सह मीडिया प्रभारी गौपुत्र अवधेश अवस्थी व दिनेश सिद्ध ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा गायत्री परिवार महुवा के तत्वावधान में गायत्री जयंती के अवसर पर दो दिवसीय का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाली गई तथा शाम को दीपदान यज्ञ किया गया वही रविवार को विशाल ग्यारह कुंडीय महायज्ञ किया गया जिसमें हजारों गायत्री परिवार से जुड़े हुए श्रद्धालुओं ने यज्ञ कर धर्म लाभ लिया। इस अवसर पर शांतिकुंज के प्रतिनिधि तहसील प्रभारी श्रीमती रमादेवी शर्मा,रूपनारायण मामोडिया,रमाकांत शर्मा,सुभाष शर्मा,रमेशचंद्र,शीला मिश्रा,इंदिरा शर्मा,तहसील सिकराय सत्यनारायण शर्मा, गिरधारी शर्मा,डाँक्टर कृपाशंकर,रामचरण शर्मा, अशोक वशिष्ठ,अशोक बंसल, अशोक अग्रवाल,गोविंद शर्मा, चंद्रभान सोनी,लज्जाराम मीणा, विष्णु जांगिड़,अजमेर से उमाशंकर शर्मा,कैलाश मित्तल, द्वारका प्रसाद,स्वाति बंसल, अंजलि,रेनू वशिष्ठ,पूजा,लवली, मनभरी,श्वेता वशिष्ठ,पार्वती, ललिता शर्मा,कमला,शारदा, सहित सैकड़ो गायत्री परिवार से जुड़े श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ में गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र की आहुति विश्व कल्याण के लिए समर्पित की गई। तहसील संयोजक किशोरीलाल अग्रवाल ने बताया कि शांतिकुंज से आई टोली ने पूरे विधि विधान से उक्त समस्त कार्यक्रम को संपन्न कराया।