गौतमपुरा थाना को मिली सफलता ट्रांसफार्मर चौर और आइल खरीदार, दोनों को पकड़ा

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
देपालपुर ,गौतमपुरा
जिला इंदौर (ग्रामीण ) में हो रही बिजली ट्रांसफार्मर आईल चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में प्रभावी कार्यवाही हेतु,पुलिस अधीक्षक,इंदौर ग्रामीण सुनील मेहता के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रूपेश द्विवेदी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग देपालपुर राहुल खरे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा द्वारा आरोपी की धरपकड़ हेतु दो अलग अलग पुलिस टीम गठित की गई थी उक्त पुलिस टीमों को आज दिनांक 16/06/2024/ को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुये बिजली ट्रासफार्मर से आईल चोरी करने वाली गैंग के दो सदस्य ,1 विजय उर्फ विनोद दायमा पिता शंकरलाल दायमा जाति कीर निवासी मिडका जिला उज्जैन , 2 दीपक चौहान पिता मांगीलाला जाति बलाई निवासी मिडका जिला उज्जैन व आईल खरीदने वाले 1, हेमराज राठौर पिता हीरालाल जाति तेली निवासी भवानी नगर इंदौर को गिरफ्तार किया व आरोपियो से एक पिक अप वाहन एक मारुति सेलेरिया वाहन , 590 लीटर बिजली ट्रासफार्मर का आईल व चोरी में उपयोग किया गया सामान कुल कीमत 1119600 रूपये को जप्त किया गया उक्त कार्यवाही में गौतमपुरा थाना प्रभारी , संगीता सोलंकी उनि , दीपक कुमार उनि, जगदीश डाबर, भारत सिंघाड, अजय कुमारिया, दीपेन्द्र , आदित्य, अमित , विकास, सैनिक रामसिंह, दीपक , राधेश्याम, की सराहनीय भूमिका रही