जनेह पुलिस द्वारा हत्या की नीयत से हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
रिपोर्टर पुष्पेंद्र तिवारी
जनेह/ पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा द्वारा चलाये गये वारंटियों की धरपकड़, गुण्डा बदमाशो/जेल से रिहा हुए बदमाशों की चेकिंग, थाना के वांछितो की धर पकड़ हेतु अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक कुमार लाल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) त्योंथर उदित मिश्रा के मार्गदर्शन मे एवं जनेह थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में थाना की टीम द्वारा दिनांक 16/06/24 को थाना के वांछित हत्या के प्रयास के आरोपी को अभियान मे गिरफ्तार कर पेश न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
बताया जाता है दिनांक 15/06/24 को थाना जनेह अन्तर्गत ग्राम पटेहरा से मारपीट संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी, जो
थाना जनेह की 100 डायल के कर्मचारी एवं पायलट द्वारा मौके पर पहुंच कर घटना से अवगत कराया गया था
एवं पीडिता रानी देवी कोल के सिर में चोट अत्यधिक होने से पीडिता को सीएचसी अस्पताल त्योंथर मे भर्ती
कराया गया था सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस टीम को सीएचसी टीम को रवाना किया
गया। जहां मौके पर पहुंच कर पीडिता के बताये अनुसार रिपोर्ट लेख किया गया था तथा फरियादिया के रिपोर्ट लेख कराया गया कि पति की मृत्यु के बाद वह अपने देवर प्रमोद उर्फ मटरू कोल के साथ विगत 08 वर्ष से पति-पत्नी के रूप मे ग्राम पटेहरा थाना जनेह मे रह रही थी। फरियादिया द्वारा समूह से लिये लोन की किस्त भरने की बात को लेकर आरोपी पति द्वारा पहले भी कई बार साधारण मारपीट एवं गाली गलौज करता था घटना दिनांक को भी इसी बात को लेकर आरोपी द्वारा पीडिता के साथ गाली गलौज करते हुए हत्या करने की नीयत से घर की बौन्ड्री में लगे पत्थर से सिर मे कई बार हमला किया जिससे वह बेहोश होकर गिर गई थी रिपोर्ट पर
आरोपी पति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी मूल रूप से ग्राम लोहगडा थाना बारा जिला प्रयागराज का रहने वाला था, जो कि वर्तमान में अपनी पत्नी के साथ पटेहरा थाना जनेह अंतर्गत रह रहा था जो कि घटना कारित करने के बाद फरार हो गया था कांबिंग गस्त के दौरान आरोपी प्रमोद उर्फ मटरू कोल की पता तलाश की गई जो शंकरगढ़ बार्डर प्रयागराज मे दस्तयाब हुआ जिसे अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध
मे पूछतांछ की गई एवं आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने से घटना में प्रयुक्त पत्थर को आरोपी की निशांदेही पर
जप्त किया जाकर आरोपी को न्यायालय त्योथर पेश किया गया जहां से आरोपी को उपजेल त्योंथर में दाखिल कराया गया। वही आरोपी के खिलाफ थाने में अपराध क्र. 116/24 धारा 294,307,506 के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी. कन्हैया सिंह बघेल, सउनि कल्याण चन्द्र पाण्डेय, प्रआर. 124 द्वारिका पटेल, आर. 900 विपिन मिश्रा, 137 विष्णु द्विवेदी, 235 अमन सेन का सराहनीय योगदान था।