युधिष्ठिर कुमावत ने एनसीसी अधिकारी बनकर बढ़ाया जिले का मान प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण होकर प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी अधिकारी बनकर अपनी छाप छोड़ी – प्रधानाचार्य राजीव सक्सेना

रिपोर्टर दर्पण पालीवाल
नाथद्वारा।स्थानीय स्मार्ट स्टडी इंटरनेशनल स्कूल के एनसीसी समन्वयक युधिष्ठिर कुमावत ने नागपुर, महाराष्ट्र स्थित एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी काम्पटी से 45 दिवस का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर एनसीसी अधिकारी पद प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया। संस्था के प्रधानाचार्य राजीव सक्सेना ने बताया कि विद्यालय में एनसीसी के समन्वयक युधिष्ठिर कुमावत ने 45 दिवस तक नागपुर, महाराष्ट्र स्थित एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी काम्पटी प्रशिक्षण शिविर में रनिंग और पुश अप के टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ड्रिल अभ्यास में प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण होकर प्रशिक्षण शिविर में अपनी छाप छोड़ी। पासिंग आउट परेड में प्लाटून कमांडर बनें तथा साथ ही रायफ्लिंग, मेप रीडिंग, परेड आदि में अपने कौशल का परिचय देकर जिले का नाम रोशन किया।
युधिष्ठिर कुमावत द्वारा अधिकारी पद प्राप्त कर विद्यालय आगमन पर निदेशक मनोहर भाटिया, तिलकेश भाटिया और निर्मल जैन ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य राजीव सक्सेना ने युधिष्ठिर कुमावत की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया|