आदिवासी के जमीन को पटवारी व दलाल के माध्यम से हड़पने का आरोप

रिपोर्टर डी.आर.वर्मा
सिंगरौली सोनई पनीका पिता बाबा पनीका ग्राम लोहरा तहसील देवसर जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश का पुश्तैनी निवासी है जो कि मध्य प्रदेश शासन के जमीन में लंबे समय से काश्तकार एवं निवासरत हैं जिसका भारत में और कहीं जमीन नहीं है ।
उनके जमीन को *दलाल बलिराम साहू* और *पटवारी राजू खडारे* के माध्यम से हड़पने का प्रयास किया जा रहा है जिसका सूचना 8 महीने पहले से कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को देते आ रहे हैं फिर भी उनकी एक भी नहीं सुना गया। सोनई पनीका जोकी आदिवासी जाति का है उनको पटवारी के द्वारा गाली-गलौज धक्का-मुक्की किया जा रहा है और जमीन कुर्की करने का धमकी भी दिया जा रहा है। शासन प्रशासन इस गरीब आदिवासी को न्याय दिलाने के लिए उचित कार्रवाई करें।