रीवा जनपद पंचायत त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत रेही हो रहा पेपर ब्लॉक रोड मे घटिया निर्माण नहीं बंद हुआ पंचायत रेही सरपंच ज्योति देवी ससुर क मोह सरपंची से जबकि सरकारी शिक्षक के पद पर भी कार्यारत है

रिपोर्ट विजय तिवारी
जनपद पंचायत त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत रेही सरपंच ज्योति देवी के ससुर बीरेंद्र उर्फ जुआड़ी जो कि सरकारी शिक्षक पर कार्यरत हैं उसके बावजूद भी सरपंची क मोह नहीं छूट रहा है यहाँ तक सरपंच ससुर द्वारा ग्राम पंचायत क पूरा कार्य किया जाता है और सरपंच ज्योति देवी का शील साइन बेधड़क उपयोग करते हैं यहाँ तक जो भी रेही पंचायत मे काम किया भी जाता है घटिया सामान क उपयोग किया जाता है साल भर के अंदर क्या कार्य हुआ क्या जो कार्य हुआ सही हुआ है सूत्रों से मिली जानकारी साल भर के अंदर 27 से 29लाख रूपए कार्य हुया जिसमे जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जिस पर सक्षम अधिकारी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं जिसकी शिकायत जल्द उच्च अधिकारी के पास की जाएगी साथ ही पूछा जायेगा कि साल भर के अंदर 27से 29लाख रूपए क कार्य कहा हुआ जिसमे ग्राम पंचायत मे हुए सभी कार्यों क जायजा लिया जाये आखिर क्या जितने नाड़े स्वीकृत हुए थे उतना नाड़े बने है या नहीं चबूतरा एवं नाली निर्माण हुआ एवं सोक्ता टैंक पेपर ब्लॉक रोड क निर्माण हुआ इसमें 27से 29लाख लगभग रुपए खर्च हो गए! क्या इतने पैसे लगे हैं या गोलमाल हुआ है! यह तो जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा ‘ रेही पंचायत मे आखिर कब तक ऐसे भ्रष्टाचारियों का राज चलता रहेगा कब होगी इसकी जांच यह तो विचारणीय विषय है