आबकारी विभाग ने देवास में कार्यवाही कर तीन प्रकरण किये
आबकारी विभाग ने देवास में कार्यवाही कर तीन प्रकरण किये
रिपोर्टिंग बालकृष्ण बडेरा
देवास 16 जून 2024/ देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल ने देवास शहर में होटल, ढाबों की चेकिंग की गई एवं विकास नगर में एक रिहायशी मकान विधिवत तलाशी लेने पर 26 पाव देशी मदिरा प्लेन 51 पाव विदेशी मदिरा 18 केन बीयर बरामद हुई , बरामद मदिरा आरोपी द्वारा अवैध रूप से संग्रह कर रखे पाए जाने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गए, जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 14 हजार 360 रूपए है ।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई ,प्रेम यादव , उमेश स्वर्णकार आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आबकारी आरक्षक आशीष गुप्ता, नितिन सोनी,भगत परते, बालकृष्ण जायसवाल ,सैनिक केदार चौधरी,अनिल चौहान, किशोर,अनिल एवं संजय शर्मा शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।