प्रेस विज्ञापन पलामू ज़िला ओजस्वीनी परिषद की अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद के पिता जी का निधन..
रिपोर्ट : मिस्टर कुमार
अंतराष्ट्रीय अस्तर पर विख्यात डॉ परिवन तोगड़िया जी नेतृत्व चल रहीं हिन्दू संगठन जिसे अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के नाम से सब जानते है उस संघठन का महिला आयाम ओजस्विनी परिषद है,
जो पलामू ज़िलें मे भी विषतार रूप से सेवा का काम कर रहा है… आज एक दुःखद घटना हुई पलामू ज़िलें के ओजस्विनी परिषद की ज़िला अध्यक्ष चंचला देवी जी के पिता श्रीं जी का स्वर्गवास होगया, अंतिम संस्कार उनके पैतृक गॉव बिश्रामपुर प्रखंड के उरलुसु गॉव मे किया गया, उनके पिता सेवानिवृत आमीन थे जिनका नाम श्रीं महावीर राम था इलाज के दौरान अस्पताल मे उनकी मौत हो गई, आपको बता दे चंचला देवी उनकी बड़ी पुत्री है
अंतिम संस्कार मे पूरा गॉव उमड़ा मौके पर उपस्थित चंद्रवंशी महा सभा के मुख्य नेता विजय चंद्रवंशी थे जो की उनके पति है जो उनके कदम से कदम मिला कर साथ दिए,
अन्य मे अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष पलामू अविनाश राजा, राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्य विनय शर्मा, हेल्थ परिषद के सदस्य डॉ आदित्य अग्रवाल, रवि पाठक उपस्थित थे…