डाक्टर आरज़ू विश्वकर्मा उत्तराखंड में ज्योतिष शिरोमणि सम्मान से सम्मानित

राकेश मालवीय
ब्यूरो चीफ दबंग केशरी। सिवनी नगर में रहने वाली ज्योतिष डाक्टर आरजू विश्वकर्मा को विगत दिनों मे दिनांक 7 से 9 जून 2024 को उत्तराखंड मे तृतीय अखिल भारतीय सम्मलेन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया,सम्मेलन मे अलग अलग प्रान्त व राज्य से विभिन्न विधाओं में पारंगत ज्योतिष को उनके रिसर्च वर्क व समाज मे ज्योतिष से लोगो के जीवन मे कैसे बदलाव करे,आचार विचार प्रदान करने हेतु एक मंच पर आमंत्रित किया गया, इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश से डॉ आरज़ू विश्वकर्मा को विशिष्ट अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया।
सम्मेलन में डॉ आरज़ू विश्वकर्मा द्वारा अपने रिसर्च वर्क के अनुसार*मनुष्य के जीवन में नक्षत्र का उपयोग 27 नक्षत्र वाटिका के अनुसार* के बारे मे विस्तार से बताया गया इसमें नक्षत्रों के उपाय के लिए उनके देवता का पूजन उनके पेड़ के अनुसार करने से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होना बताया गया।
कार्यक्रम में डॉक्टर आरज़ू को जूना अखाड़े के अध्यक्ष,राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली संत महामंडल श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज द्वारा ज्योतिष के छेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु *ज्योतिष शिरोमणि* की उपाधि से शील्ड व सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित किया गया।