श्री राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल घड़साना के 8 बच्चो को मिलेगा इंस्पायर अवार्ड। उच्च शिक्षा के लिए मिलेंगे प्रत्येक को चार लाख रुपए
रिपोर्टर – जन्डू जगजीत
घड़साना: अनूपगढ़ जिले की घड़साना मंडी के श्री राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के उपखंड क्षेत्र में सर्वाधिक 8 विद्यार्थियों का इस वर्ष इंस्पायर अवार्ड के अंतर्गत चयन हुआ है l संस्था प्रबंधक श्री परविन्द्र सिंह ने इस बताया की यह पुरस्कार केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग 2024 में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को दिया जाएगा । इस पुरस्कार में विज्ञान वर्ग में घड़साना उपखंड टॉपर अनमोल कौर,भारत पारीक,हिमांशी राठौर ,अमित कुमार,मोहित कुमार वर्मा, टीना कासनिया,अनीता चौधरी और आरजू बिश्नोई को यह पुरस्कार मिलेगा । इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत स्नातक व स्नातकोतर उच्च शिक्षा के लिए 5 वर्षों में चार लाख रुपए अर्थात प्रतिवर्ष 80,000 रुपये मिलेंगे । संस्था इंचार्ज श्री देवीलाल ने बताया कि विद्यालय के सर्वाधिक 108 बच्चों का चयन आज तक इंस्पायर अवार्ड में हो चुका है। उपखण्ड में विद्यालय की सर्वाधिक 115 छात्राओं का चयन इस वर्ष गार्गी बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार में हुआ है । विद्यालय की 12 छात्राओं का अब तक इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार में चयन हों चुका है ।