मजदूर का बेटा आर्मी की ट्रेनिंग कर लौटा खंडवा
रिपोर्टर। अजय चन्द्रे
खंडवा,,,आदिवासी अंचल खालवा के रोशनी छोटे से ग्राम रानीझिरी के मजदूरी करने वाले सोमा पालवी का बेटा फूलचंद पालवी ने आर्मी की तैयारी करते हुए भारतीय सेना के फायरमैन के पद पर चयनित होकर, ट्रेनिंग सेंटर राजस्थान के अलवर से अपनी ट्रेनिंग पूरी कर सर जमीन ,स्थानीय श्रीगुरुगोविंद सिंह स्टेडियम पर जय हिंद डिफेंस ट्रेनिंग ग्रुप द्वारा इनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर संचालक अनिल पाटिल, और अध्यक्ष प्रभु मसानी को सैल्यूट देते हुए आर्मी कैप पहनाकर अभिवादन किया ।
जय हिंद डिफेंस ग्रुप द्वारा राष्ट्र प्रेम रखने वाले युवाओं को आर्मी एवं पुलिस विभाग के विभिन्न भारतीयों का निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें आज तक सैकड़ो युवा चयनित होकर अपना सपना पूरा करते हुए अपने गांव ,और निमाड़ का नाम देश में रोशन कर रहे हैं ।
श्री गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम पर प्रातः 5:30 बजे से 7:30 तक अपनी तैयारी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण कर सकते हैं ।
इस अवसर पर संस्थान के सदस्य एवं तैयारी कर रहे युवा उपस्थित रहे ।