राजनादगांव के चिखली एरिया में रोज हो रहे हादसे,अब तक नही लगा स्पीड ब्रेकर
रिपोर्टर शेखर ठाकुर.
…बीते कई महीनो से चिखली एरिया में आए दिन कोई न कोई हादसा होते ही रहता है,जिसका कारण है गाड़ियों की स्पीड ,जिसकी रोकथाम के लिए न ही प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जा रहा ,और न ही लोगो द्वारा मांग किए जाने पे आज तारिक तक स्पॉट किए गए चौराहों पे जहा जहा एक्सीडेंट होते है और बड़े हादसे होने की संभावना बनी रहती है,पर न ही प्रशासन इसे गंभीरता से लिया जा रहा है ना ही स्पीड को कंट्रोल करने स्पीड ब्रेकर लगाया जा रहा है,ऐसा लगता है की फिर प्रशासन इंतजार कर रहा है किसी बड़े हादसे का ,और किसी की जान जाने का उसके बाद उनके द्वारा कुछ कदम उठाया जाएगा,अभी नही ,वर्तमान में किसी भी तरह की घटना अगर एरिया में घटती है और किसी की जान जाति है तो उसकी जवाबदारी पूर्ण रूप से प्रशासन की होंगी और अगर जल्द से जल्द शनिवार तक स्पीड ब्रेकर नही लगाया गया तो स्थानीय लोगो के साथ ,सार्वजनिक संस्था द्वारा खैरागढ़ रोड पे चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा।।।