ग्राम अरौद में असामाजिक तत्व के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा
रिपोर्टर शिवकुमार कंडरा
ग्राम अरौद में असामाजिक तत्व, ग्राम के एक व्यक्ति रिखीराम साहू एवं उनके परिवार के द्वारा, ग्राम पंचायत के द्वारा निर्माणाधीन नवीन पंचायत भवन में नींव खुदाई हो चुका था उस निर्माण कार्य में इन लोगों के द्वारा बाधा उत्पन्न कर रहा है जबकि नवीन ग्राम पंचायत के द्वारा कालम गड्ढा का खुदाई हो चुका था उसको रिखीराम साहू एवं उसके परिवार के द्वारा शासकीय जमीन पर नवनिर्माण कलम गड्ढा को अपनी जमीन है बताकर कलम गड्ढा को पाट दिया गया है और ग्राम पंचायत के सरपंच और पंच लोगों तथा ग्राम के लोगों के साथ गाली गलौज कर दंगा फसाद कर रहा है यह बात तो आम है लेकिन ऐसा बताया जाता है कि इसके पूर्व ग्राम में अन्य शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया जा चुका है। ग्राम के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि यह आदमी उपद्रवी एवं आतंकवादी किस्म का है। वह भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य हैं वह अपने सरकार के दम पर गरज रहा है और कहता है कि हमारा सरकार है हम कार्यकर्ता है हमारा विधायक हम जो भी कहेंगे वही सही होगा । हमारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय है तो हम कार्यकर्ता लोग साय साय नहीं करेंगे तो कौन करेगा हमारा राज हमारा दरबार है ऐसा कहता है बताया गया है कि कुरुद विधानसभा के विधायक अजय चंद्राकर है मैं उसके नाम पर गरज रहा हूं हम जैसा कहेंगे वैसा हमारा विधायक करेगा राज हमारा है दरबार हमारा है ऐसा कहा जाता है इसका आवेदन कलेक्टर पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार थाना प्रभारी मगर लोड को ज्ञापन दिया है इसमें सरपंच श्रीमती रुखमणी साहू पुरुषोत्तम साहू कौशल साहू ज्ञान साहू विकास कुमार रेखा साहू भागीरथी हीराराम हेमलता सुमन साहू उमा साहू रिद्धि साहू पुष्पा साहू ललिता साहू और ग्राम अरौद के गणमान्य नागरिक गण की उपस्थिति में जिला धमतरी कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक तहसीलदार थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया और कहा गया है कि इस प्रकार के उग्रवादी उपद्रवी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग किया गया है यह जानकारी सरपंच और ग्राम के व्यक्तियों के समूह के द्वारा दिया गया है।