भाजपा मंडलाध्यक्ष देव ढूंढ़ाड़ा मिले कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से
रिपोर्टर: परविंदर सिंह
घड़साना मंडल के अध्यक्ष देव ढूंढाड़ा, अर्जुन राम मेघवाल से उनके निवास स्थान दिल्ली में मिलकर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं हेतु ज्ञापन दिया ।
जिनमे से मुख्य मांग में 12 एमडी टोल नाके के 10 किलोमीटर के दायरे में जो गांव आते है उनको टोल मुक्त करवाया जाए, और दूसरी मुख्य मांग घड़साना मंडी को नगरपालिका बनाया जाए और तीसरी और सबसे मुख्य मांग अनूपगढ़ घड़साना रावला क्षेत्र को रेलवे लाइन से जल्द से जल्द जोड़ा जाए ।
देव ढूंढ़ाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मांग पत्र देखते ही मंत्री जी ने तुरंत टोल वालों से बात की और आने वाली 20 तारीख से पहले पहले इस विषय को हल करवाने का आश्वासन दिया है ताकी किसी को धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता ना पड़े। आगे उन्होंने कहा कि घड़साना क्षेत्र व आस पास दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांव जल्दी ही टोल फ्री हो जाएगा और वहीं जल्दी ही अनूपगढ़ घड़साना रावला क्षेत्र को रेलवे की सौगात मिलने वाली है ।
वहीं दूसरी और आने वाली 20 जून को व्यापारी वरिष्ठ अशोक बंसल द्वारा टोल नाके पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी हुई है। अब देखना ये है कि क्या 20 जून से पहले टोल फ्री हो पाएगा या टोल नाके पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।