शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया
रिपोर्टर वीरेंद्र विश्वकर्मा
पठारी/ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सबसे खास बात है कि आधुनिक युग में भी वैदिक रीति रिवाज से आम के पत्तों को मुख्य द्वार पर बांधा गया। शिक्षण सत्र का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण द्वारा किया। छात्राओं के साथ पलकों का स्कूल स्टाफ ने स्वागत किया। इस दौरान प्राचार्य प्रकाश नारायण रिछारिया ने शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के संदेश का वाचन किया। प्रवेश उत्सव में छात्राओं एवं पलकों को एक नई दिशा देते हुए समझाया गया कि ज्ञान का अर्जन कैरियर के लिए कितना महत्व रखता है छात्राओं के लिए पढ़ाई जिंदगी में बहुत मायने रखती है क्योंकि आगे चलकर वह दो पीढ़ियों,दो परिवारों में समन्वय से शिक्षा की डगर को आगे बढ़ाती हैं। ग्रामीण अंचल से पधारे अभिभावकों को भी पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और वह क्षेत्र में भी संदेश पहुंचाएं इसके लिए उन्हें प्रेरित किया गया । पालकों ने छात्राओं को नियमित रूप से स्कूल भेजने का वचन दिया। प्रवेश उत्सव के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिनेश यादव, सरपंच
प्रतिनिधि अखिलेश पंथी, उप सरपंच प्रतिनिधि युगल किशोर व्यास, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष चेतराम साहू,अमित सहेले,दिनेश चिढ़ार,निरंजन बागड़ी सहित अभिवावक एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।