दमोह जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की कार्य प्रणाली ने पकड़ी बुलेट रफतार
रिपोर्ट राजेन्द्र तिवारी
*योग संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य तरीके से मनाने के लिये विशेष इंतजाम*
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, जिसे भव्य तरीके से मनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गये हैं, एक्सीलेंस स्कूल के पास स्थित ग्राउंड में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दो से तीन हजार लोग शामिल होंगे, यह पर्व नागरिकों का है
बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं, आम नागरिक, गणमान्य नागरिक सभी से आग्रह करते हुए कहा इस कार्यक्रम में 21 जून को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक एक्सीलेंस स्कूल में जरूर आए और यहां पर हम सभी के साथ मिलकर योग करेंगे, योग संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, योग, ध्यान, आसन, प्राणायाम इनके माध्यम से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं इसलिए मेरा आग्रह है कृपया अवश्य पधारें, 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सुबह 6 बजे से 8 बजे एक्सीलेंस स्कूल के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा,
साथ ही स्कूलों में परामर्श देने लिये सभी क्षेत्रों से जुड़े समाज सेवी नागरिकों व पत्रकार बंधुओं को दिया आमंत्रण कि आगे आयें और अपने तरीके से बच्चों से बात करें उन्हें मोटीवेट करें, और आज दी गई लिंक पर रजिस्ट्रेशन अवश्य करें और कल अपने पसंद के स्कूल में जाकर बच्चों से चर्चा करें, उन्हे प्रेरणा दें,
*जनसुनवाई रेगूलर* कर के साथ-साथ थीम बेस्ड जनसुनवाई भी शुरू करने का एक प्रयोग किया है
जनसुनवाई में 325 से भी अधिक आवेदक आये जिसमें
दिव्यांगजन की विशेष जनसुनवाई में 20 से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुये जिनका तत्काल समस्या के हिसाब से निदान किया गया, और कुछ को जल्द से जल्द निदान करने का आश्वासन दिया,
*शस्त्र लायसेंस पुनः बहाल*
लोकसभा निर्वाचन 2024 की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद निलंबित किये गये सभी शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस पुनः बहाल कर दिये गये है,
ज्ञातव्य है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक की अवधि तक के लिये निलंबित किये गये थे,
*साथ ही जो खास सरकारी कार्यालय हैं और समय पर नहीं खुलते शिकायत हेतु किया हेल्प लाईन नम्बर जारी*
,सरकारी कार्यालय जो समय पर नहीं खुलते हैं या संबंधित जिम्मेदार अनुपस्थित रहते हैं, तो इसकी जानकारी हेल्पलाइन नम्बर पर दें
यदि आपको कहीं जानकारी प्राप्त होती है कि यह समय पर नहीं खुल रहे हैं या इसमें संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति जिन्हें आना चाहिए, वे नहीं आ रहे हैं तो दमोह हेल्पलाइन नंबर *07812-350300* पर बताइए ताकि हम इसका निरीक्षण कर सकें और इसकी जांच करके ऐसे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकें,