महामहिम राज्यपाल ने आंगवाडी केन्द्र पहुंचकर बच्चों एवं धात्री महिलाओं से की भेंट
रिपोर्टर राकेश मालवीय
,ब्यूरो चीफ दबंग केशरी सिवनी* महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अपने सिवनी जिले के प्रवास के दौरान छ्पारा विकास खंड के ग्राम लुड़गी एवं खटकर आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर उपस्थित बच्चों एवं धात्री महिलाओं से चर्चा की। साथ हीआंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका से केन्द्र में दर्ज बच्चों तथा विभाग की ओर प्रदान की जाने वाली पोषण आहार के संबंध में जानकारी प्राप्त कर केन्द्र में पोषण आहार संबंधी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान विधायक दिनेश राय, कमिश्नर अभय वर्मा, कलेक्टर क्षितिज सिंघल, पुलिस अधीक्षक आर के सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत नवजीवन विजय सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
राज्यपाल श्री पटेल ने ग्रामीणों से किया आत्मीय संवाद
महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अपने प्रवास के दौरान ग्रामीणों से आत्मीय संवाद भी किया। उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला लुड़गी के प्रांगण में आयोजित सीधे विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने अवगत कराया कि विशेष पिछडी जनजातीय तथा उनके क्षेत्र के विकास के लिए सरकार द्वारा विशेष प्रावधान किये गए हैं। प्रधान मंत्री जनमन योजना के माध्यम से जनजातीयों के बसाहटों में सड़क, पेयजल, आंगनवाड़ी, संचार सुविधा सहित पक्के आवास जैसी सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को सर्वे कर सभी पात्र परिवारों को पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिलाये जाने एवं प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत बनने वाले भवन की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया।
विवाह के समय वर-वधु की जेनेटिक काउंसिल कार्ड का किया जाए मिलान
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि सिकलसेल एनीमिया वंशानुगत बीमारी है।यह सबसे अधिक आदिवासी समाज में है। जब पति और पत्नी दोनों इस बीमारी से पीड़ित होते है तो उनसे जन्म लेने वाला बच्चा भी इस बीमारी का शिकार बन जाता है। उक्ताशय के उद्बोधन राज्यपाल श्री पटेल द्वारा ग्राम अंधियारी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर दिए गए। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सिकल सेल रोग पर बड़ी चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने इस गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता लाने की बात कही। राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने कहा शादी से पहले सभी कुंडली का मिलान तो करते ही हैं, ये एक आम बात है, लेकिन शादी से पहले लड़का एवं लड़की की जेनेटिक काउंसिल कार्ड का मिलान भी अवश्य किया जाए।