हल्दीघाटी युद्ध तिथि पर शहीदों को दीपांजलि व स्वरांजलि की अर्पित
रिपोर्टर दर्पण पालीवाल
नाथद्वारा। भगवान राम के वंशज प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप द्वारा लड़े गए ऐतिहासिक हल्दीघाटी युद्ध के शहीदों को मंगलवार शाम युद्धतिथि पर दीपांजलि एवं स्वरांजलि अर्पित की गई। नाथद्वारा के प्रसिद्ध भजन गायक विनोद गुर्जर’ दाजी’ ने देशभक्ति से जुड़े एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर देर रात्रि तक शहीदों को स्वरांजलि अर्पित की ।
हल्दीघाटी पर्यटन समिति, पंचायत समिति खमनोर एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से युद्ध स्थल रक्ततलाई पर शहीदों को सम्मान पूर्वक याद करते हुए शौर्य दिवस का आयोजन किया गया।
प्रातः स्मारकों पर पुष्पांजलि पश्चात सायंकाल शहीद स्मारकों पर दीपक जलाएं गए। युद्व में महाराणा प्रताप के सहयोगी रहे बड़ी सादड़ी के झाला मन्ना के वंशज पूर्व राजघराने के राजराणा घनश्याम सिंह झाला की उपस्थिति ने इतिहास के गौरवशाली पलों का स्मरण कराया। शौर्य दिवस पर अपने पूर्वजों के बलिदान को याद कर दीपांजलि देकर उपस्थित वंशजों को गर्व की अनुभूति हुई।
विकास अधिकारी हनुवीर सिंह विश्नोई ने रक्ततलाई में झाला मन्ना के वंशज पूर्व राजराणा घनश्याम सिंह का मेवाड़ी पगड़ी धारण करा उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया। भजन संध्या में पधारे विनोद दाजी सहित तहसीलदार चंदा कुंवर एवं विकास अधिकारी हनुवीर सिंह का हल्दीघाटी पर्यटन समिति संस्थापक कमल मानव ने परंपरा अनुसार स्वागत सम्मान किया। पर्यटन समिति अध्यक्ष राकेश पालीवाल ,चेतन दूरियां,तिलकेश पालीवाल, गौरव पालीवाल, दीपक दवे, दीपक पालीवाल सहित सदस्यों द्वारा सभी उपस्थित श्रोताओं का स्वागत सत्कार किया गया। संचालन संदीप मांडोत ने किया।