मां कर्मा देवी की जयंती मनाई गईः समाज जनों ने पूजा अर्चना के साथ किया हवन
रिपोर्टर शिवानंद निर्मलकर
साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा की जयंती 18 जून मंगलवार को नवागॉव में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। समाज की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हवन पूजन के साथ मां कर्मा देवी की आरती उतारी। साहू समाज के ग्रामीण अध्यक्ष टेकराम साहू ने बताया कि 18 जून को सर्वप्रथम साहू समाज में मां कर्मा देवी की पूजा-अर्चना के साथ हवन किया। साहू समाज के लोगों ने बताया कि साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि कर्मा देवी सेवा, त्याग, भक्ति समर्पण की साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा की जयंती 18 जून मंगलवार को नवागॉव में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई।साहू समाज की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया साहू समाज के लोगों ने बताया कि साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि कर्मा देवी सेवा, त्याग, भक्ति समर्पण की देवी हैं। परम् आराध्य साध्वी भक्ति शिरोमणी मां कर्मादेवी देश-विदेश में सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी कर्माबाई की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से विगत हजारों वर्षो से चली आ रही है। इनका जन्म संवत् 1073 सन 1017ई0 में उत्तर प्रदेश के झांसी नगर में चैत्र कृष्ण पक्ष के पाप मोचनी एकादशी पर हुआ था। अतीत में उनकी पावन गाथा तथा उसने सम्बन्धित लोकगीत और किंवदतिया इस बात के प्रमाण है कि मां कर्मा देवी कोई काल्पनिक पात्र नहीं है।