सी. एम राइस स्कूल में हुई इस सत्र की प्रथम अभिभावक_शिक्षक वार्तालाप बैठक
रिपोर्ट_ सुरेश तनवानी।
पांढुरना आज पांढुर्णा जिले के सी. एम.राइज स्कूल में शिक्षक एवं अभिभावकों की इस सत्र की प्रथम वार्तालाप बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्ग के पालक बढ़-चढ़कर उपस्थित हुए तथा अपने- अपने विचार प्रधान प्राध्यापक महोदय *श्री चंद्रशेखर बरैठ एवं उप प्राध्यापिका श्रीमती मनकवडे मैडम तथा अन्य उपस्थित कक्षा शिक्षक- शिक्षिकाओं के* समक्ष रखा गया, जिसमें स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल में *खेल-कूद ,बाल-सभा ,आनंद- सभा उमंग-सभा अतिरिक्त क्लास एवं कंप्यूटर लैब ,प्रैक्टिकल लैब ,परीक्षा समय- सारणी परीक्षा चिंतन- मनन आदि योजनाओं से* प्रधानाध्यापक द्वारा पालकों को अवगत कराया गया l तथा बच्चों के एवं स्कूल के उन्नति के लिए एक- दूसरे से सामंजस्य स्थापित कर हर गतिविधि के लिए बच्चों को पालकों द्वारा प्रेरित करने के लिए कहा गया,जिससे कि बच्चा अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर अपने लक्ष्य की और आगे बढ़ सके l स्कूल द्वारा बच्चों को *यूनिफॉर्म* *किताबें* प्रदान की जाती है, इसके अलावा *प्रदेश शासन* द्वारा जो भी योजनाएं लागू होती है वह भी स्कूल द्वारा समय-समय पर प्रदान की जाती है – जैसे की *स्कूटी, लैपटॉप, प्रोत्साहन राशि* इत्यादि इन सब बातों का उल्लेख स्कूल द्वारा एवं अध्यापक महोदय द्वारा किया गया l *बाल सभा* का आयोजन प्रत्येक शनिवार को स्कूल प्रारंभ होने से अंत होने के बीच के अंतराल में एक पीरियड के रूप में किया जाता है के उसके अलावा आनंद- सभा सप्ताह में एक दिन *मंगलवार कक्षा 9 वी से दसवीं के* लिए आयोजित की जाती हैl एवं *11 एवं 12 वीं* की लिए आनंद सभा का आयोजन इस वर्ष से प्रारंभ होने वाला है, जिसका दिन अभी निर्धारित नहीं हुआ है l उसके अलावा एक विशेष प्रकार से बच्चों के लिए आयोजित उमंग योजना है जिसमें *14* वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए एक विशेष बैठक रखी जाती है जिसमें *14* वर्ष से ऊपर के बच्चों की सभी प्रकार की परेशानियों से अवगत होते है l उनसे परेशानियों को संज्ञान में लिया जाता है l इसके अलावा मध्य में अतिरिक्त क्लासों का भी आयोजन किया जाता है ,जो बच्चों के रिकॉर्ड के आधार पर जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर है, उन बच्चों का एक ग्रुप बनाकर उनके विषय अनुसार उन्हें अलग से ( *निदानात्मक अतिरिक्त* )क्लास लेकर उसका ज्ञान दिया जाता है l तथा उनकी कमजोर कड़ी को मजबूत किया जाता है l