कुरावली क्षेत्र के पुलिस कर्मी की हुई असमय मृत्यु, दी गई सलामी

रिपोर्ट — जाज़िब उमर
*कुरावली* क्षेत्र के ग्राम नानामऊ में छुट्टी लेकर अपने घर पर आए कानपुर के चमनगंज शीशामऊ थाना में तैनात 36 वर्षीय पुलिस कर्मी की बीते सोमवार को आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को कुरावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान और पुलिस लाइन से आई गारद द्वारा पुलिसकर्मी को सलामी दी गई।
मैनपुरी के कस्बा कुरावली क्षेत्र ग्राम नानामऊ निवासी नरेंद्र पुत्र सर्वेश कुमार सन 2011 में मैनपुरी में हुई भर्ती के दौरान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। लगभग आठ माह पहले नवंबर से वह कानपुर के चमनगंज शीशामऊ थाना में तैनात था। पीलिया तथा हृदय रोग से पीड़ित होने के कारण वह दवा लेकर बीते 7 जून से 20 जून तक अवकाश लेकर घर पर बेड रेस्ट करने आया था। 15 जून को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा नरेंद्र को आगरा के एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीते सोमवार की दोपहर 3:00 बजे उपचार के दौरान नरेंद्र की मौत हो गई। नरेंद्र की मृत्यु से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस कर्मी को सम्मान देते हुए कुरावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान और पुलिस लाइन से आए गारद द्वारा सलामी देते हुए अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
*राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार*
मंगलवार की शाम मृतक पुलिसकर्मी का शव गांव पंहुचा। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में कुरावली थाना प्रभारी और पुलिस लाइन से आई गारद द्वारा मृतक पुलिसकर्मी को सलामी दी गई। इसके बाद बड़े ही गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
*परिवार पर छाये संकट के बादल*
पुलिसकर्मी नरेंद्र की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी नीलम पर 11 वर्षीय पुत्री विधि तथा 5 वर्षीय बालक विधान के लालन पालन को लेकर संकट पैदा हो गया। वही माता पिता ने अपना जवान बेटा खौ दिया, इस गम ने उनके जीवन में सैलाब ला दिया।