देवास जिले में पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
रिपोर्टिंग बालकृष्ण बडेरा
जिले में 23 जून को 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक देवास 19 जून 2024/ जिले में 23 जून को 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभियान में प्रथम दिवस 23 जून को पहले दिन बूथ पर दवा पिलाई जायेगी। पहले दिन पल्स पोलियो की दवाई से वंचित रहने वाले बच्चों को अगले दिन 24 एवं 25 जून को घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दवा पिलाई जायेगी राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए पोलियो टीम के सदस्यों को जिला और विकासखण्ड और सेक्टर स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में 0 से 5 वर्ष के समस्त बच्चों को सूक्ष्म कार्ययोजना अनुसार बूथ, घर-घर, ट्रांजिस्ट एवं मोबाईल टीम का गठन किया गया है। जिसमें क्षेत्रीय स्वास्थ्यकर्ताओं ए.एन.एम., आंगनवाड़ी एवं आशा की 2 सदस्यीय टीम बनायी गयी है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि भारतवर्ष विगत 12 वर्षों पूर्व पोलियो मुक्त हो चुका है जो सभी के प्रयासों से संभव हुआ है, किन्तु विश्व स्तर पर अभी भी वाईल्ड पोलियो वायरस का बच्चों में संक्रमण हमारे आसपास के देशों में विद्यमान है।