बड़वारा में नियम विरुद्ध शराब दुकान संचालन के खिलाफ सैकड़ो महिलाओं ने सांसद को सौपा ज्ञापन
रिपोर्ट जय प्रकाश पांडेय।
कटनी जिले के बड़वारा क्षेत्र में संचालित नियम विरुद्ध शराब दुकान के खिलाफ लगातार आवाज़ बुलंद हो रही हैं। और प्रशासन को विरोध प्रदर्शन का भी सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी शराब दुकान का स्थानांतरण होना तो दूर अधिकारी कलम शराब ठेकेदारों के खिलाफ चलाने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने भी शराब दुकान के स्थानांतरण को लेकर कानूनी जंग छेड़ी हुई है। बड़वारा सामुदायिक भवन में आयोजित सांसद के कार्यक्रम स्थल पर जगतपुर उमरिया ग्राम से सैकड़ो महिलाएं पहुंच कर सांसद हिमान्द्री सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए आदर्श ग्राम उमरिया से शराब दुकान का स्थानांतरण करने की मांग की है। महिलाओं ने बताया कि शराब दुकान नियम विरुद्ध संचालित किया गया है। साथ ही शराब दुकान खुलने से पूरे आदर्श गांव का माहौल खराब है लड़ाई झगड़ा और आपराधिक गतिविधियां उत्पन्न हो रही हैं। इस समस्या को लेकर तहसीलदार समेत कलेक्टर महोदय से कई बार शिकायत की गई है। लेकिन आज तक दुकान का स्थानांतरण नहीं हो सका है,वही सांसद हिमान्द्री सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मामले में कटनी कलेक्टर से चर्चा कर शराब दुकान का स्थानांतरण कराया जाएगा।
जीत हासिल करने के बाद पहले बार कार्यकर्ताओं को संबोधित एवं उनका आभार व्यक्त करने आई सांसद के गाड़ी के सामने ही महिलाओं ने शराब बंद करने एवं शराब दुकान का स्थानांतरण करने का नारा लगाया है। दरअसल कार्यक्रम खत्म होने के बाद सांसद ने शराब दुकान से परेशान ग्रामीणों से मुलाकात कर ज्ञापन प्राप्त कर जाने लगी तभी महिलाओं ने गाड़ी के इर्द-गिर्द खड़े होकर शराब माफिया के खिलाफ जमकर नारे बुलंद कर शराब दुकान स्थानांतरण करने और गली गली बिक रही अवैध शराब बंद करने की बात कहने लगी।