जे.के सीमेंट प्लांट के बाउंसरों ने कोनी प्लांट में डोजर चालक को बेरहमी से पीटा वायरल हुआ वीडियो जेके सीमेंट प्लांट के बाउंसरों ने दी तालिबानी सजा
रिपोर्टर मदन तिवारी
पन्ना जिले के अमानगंज तहसील अंतर्गत स्थित जे के सीमेंट प्लांट के कोनी में स्थित डोजर चालक बृजेश प्रजापति को जे के सुपर सीमेंट प्लांट के बाउंसरों ने बेरहमी से तालिबानी सजा दी बता दे की बेहोश होने तक उसके साथ लाठी डंडों के साथ मारपीट करते रहे एवं बेहोश होने के बाद भी निर्दयता से उसके ऊपर पानी डाला एवं बेहोश होने के बाद भी उसे बेरहमी से पीटते रहे बता दे कि यह सनसनी के घटना जब सामने आई जब घटना का वीडियो भी वायरल हो गया
मारपीट के बाद पीड़ित को देते रहे जान से मारने की धमकी
जेके सुपर सीमेंट प्लांट के बाउंसरों ने बेरहमी से मारपीट करते हुए मारपीट का वीडियो भी बना लिया था जो धोखे से वायरल हो गया तब घटना का खुलासा हुआ बता दे की बाउंसरों ने पीड़ित को रिपोर्ट न करने की धमकी भी देते रहे और सिमरिया थाने मे जाने से रोका भी गया बता दे
क्या कहा पीड़ित बृजेश प्रजापति ने
पीड़ित बृजेश प्रजापति ने बताया कि वही सीधी जिले के ग्राम कूचवाही का रहने वाला है एवं जेके सीमेंट प्लांट के कोनी डिवीजन में हुआ है डोजर चलता है दोपहर को लंच होने के बाद वह डोजर बंद कर पानी लेकर केन में जा रहा था तभी बाउंसरों ने उसे रोककर बेरहमी से उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया उसने बताया कि उसके साथ मारपीट करने वालों में अभिषेक सिंह, अंकित सिंह ,बच्ची महाराज एवं लवकुश सिंह, हीरा पटेल शामिल रहे जिन्होंने उसके साथ बेरहमी से बेहोश होने तक मारपीट की और बेहोश होने के बाद उसके ऊपर जो वह खाने के लिए पानी ले जा रहा था बेहोश होने के बाद उसके ऊपर उड़ेल दिया और उसके बाद भी उसके साथ में बेरहमी से मारपीट करते रहे पन्ना के अजाक थाने में पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट