विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस पर स्वास्थ्य शिविर

रिपोर्ट राहुल मालवीय
जिला धार के विकासखंड बाग अंतर्गत विश्व सीकल सेल दिवस के अवसर पर जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बाग विकास खंड में सिकल सेल सप्ताह में कैंप का आयोजन किया जा रहा है । कैंप में आए हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें सिकल सेल एनीमिया की जांच ब्लड प्रेशर शुगर , एचआईवी एवं टीवी के संभावित रोगियों का चिन्हांकन कर सैंपल कलेक्शन कर जांच हेतू भेजा गया। सिकल सेल सप्ताह में अभी तक 4 कैंप का आयोजन हो चुका है और 4 कैंप का आयोजन अगले 3 दिनों में किया जाएगा । यह कैंप स्वास्थ्य विभाग की टीम बाग के साथ पिरामल स्वास्थ्य के डीपीओ कृपाल सिंह खींची, सी.एच.ओ, सहयोगी,आशा,एएनएम, साइंस हाउस ब्लॉक बाग, के सहयोग द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस कैंप
कैंप में कुल अभी तक 350 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।