सोशल आडिट टीम ने किया मनरेगा योजना के कार्यों का सत्यापन

रिपोर्टर सतीश सिंह
जिगना, मिर्जापुर। छानबे ब्लॉक के बिहसड़ा खुर्द, बिहसड़ा कला भिलौरा भिलगौर बिरौरा भांवा गावों में मंगलवार को पंचायत भवनों पर संपन्न हुई सोशल आडिट टीम ने मनरेगा योजना के कार्यों का हाथ उठवाकर सत्यापन किया। इसके पहले तीन दिनों तक स्थलीय निरीक्षण कर टीम ने विकास कार्यों की जांच पड़ताल किया। भिलगौर गाँव में टीम लीडर संतोष सिंह ने बताया कि पौधरोपण के अलावा केवल नाले की सफाई कराई गई है। बिहसड़ा खुर्द गाँव में रोजगार सेवक ने बताया कि पौधरोपण अमृत सरोवर के तटबंध में दबा दिया गया।यहाँ करीब पांच सौ मनरेगा मजदूर पंजीकृत हैं उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है। प्रधान और सेक्रेटरी मजदूरों को रोजगार दिलाने के प्रति गंभीर नहीं हैं।बिहसड़ा कला गाँव में खेत तालाब,बंधी,मेड़बंदी,समतलीकरण,नालों की सिल्ट सफाई,सीसी रोड,संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य कराय गया है। बीजर कला गाँव मे टीम लीडर भूप नारायण ने बताया कि कच्चा व पक्का सभी काम सही पाए गए। प्रधान रवि शंकर यादव उपस्थित रहे। बिरौरा मे टीम लीडर कमलेश मौर्या ने विकास कार्यों को पूरा बताया। प्रधान श्रीनाथ बिंद उपस्थित रहे। भांवा में टीम लीडर प्रतीक्षा सिंह ने सत्यापन किया। उन्होंने एक मजदूरों को काम दिलाने के लिए प्रेरित किया।