सिरसावाड़ी से देवभिलाई मार्ग पर खोदी गहरी नाली किसान परेशान आवागमन हुआ ठप।

रिपोर्ट उमेश चौहान
ग्राम पंचायत सिरसावाडी से देवभीलाई मार्ग पर पाइप लाइन का कार्य चल रहा है जिसमे बीच रास्ते में गहरी नाली खोदी गई है जिससे सैकड़ों किसानों का आवागमन ठप हुई कृषि कार्य करने में किसानों को बहुत ही परेशानी झेलनी पड़ रही है मामला तहसील मुल्ताई ब्लाक प्रभात पट्टन के ग्राम पंचायत सिरसवाडी का है,जल संसाधन , पी एच ई विभाग इस ओर ध्यान दे क्योंकि अभी किसानों का में सीजन रहता है बुआई स्प्रे एवम खाद डालने का समय होता है, ऐसी स्थिति में किसान अपनी खेती कैसे कर पाएगा सभी किसानों का कहना है कि इस समय में अगर समय पर बुआई स्प्रे एवम खाद सही समय पर नहीं डालेंगे तो हमारी फसल कैसे होगी ये बात सभी अधिकारियों को पता होना चाहिए की बीच रास्ते में खुदाई कार्य करने से किसानों की कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है शासन प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रास्ता सुधारने पर जोर दे जिससे कि किसान अपनी खेती करने में सफल रहे एवं आवागम सुचारू रूप से चलता रहे अक्सर किसानों को बारिश के समय ऐसी स्थिति देखना न पड़े ग्राम पंचायत सरपंच श्री चंद्रशेखर गीद ने मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्या को देखा एवं किसानों को आश्वासन दिया कि अधिकारियों से चर्चा करके जल्द से जल्द रास्ता को सुधारने का कार्य किया जवेगा। श्री चंद्रशेखर गीद, श्री रामदास चौहान, श्री अरविंद चौहान,श्री गोकुल धाकड़, अर्जुन गिदकर, गोलू भुजाडे , अनिल चौरे सहित समस्त किसान ग्राम पंचायत सिरसावाडी ।