छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन की पहल : रियायत दर पर हास्पीटलो में इलाज!

रिपोर्टर शिवानंद निर्मलकर
छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन की पहल पर पत्रकारों के हित में विभीन्न निर्णय लिये जा रहे हैं , इसी के तहत छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे ने स्वास्थ्य के मामले पर गंभीरता बरतते हुए एक बड़ी घोषणा किया है । छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे ने कहा कि छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के पदाधिकारी , सदस्य मेरा परिवार है । उनके हित में सोचना मेरा महती कर्तव्य है । और इसी के चलते उन्होंने स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए निजी हास्पीटलो में इलाज के खर्च पर रियायत की घोषणा किया है । घोषणा के अनुसार राजधानी रायपुर के भी मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पीटल भी शामिल हैं जिनमें बालाजी सुपर स्पेशलिस्ट हास्पीटल रायपुर ,मोर हास्पिटल भीमसेरिया हास्पीटल, जीवन ज्योति हास्पीटल ,श्री नारायणा हास्पीटल,रीम्स हास्पीटल ,स्वास्तीक नर्सिंग होम आदि शामिल हैं । जहां पर इलाज के खर्च पर रियायत बरती जावेगी । उक्त हास्पीटल में छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के पत्रकार एवं उनके परिवार रियायत दर पर इलाज करवा सकते हैं ।