आरएमपीएसएसयू : नए कोर्स शुरू, आवेदन 18 जुलाई तक ऐसे करें
संवाददाता – रशमी राजपूत
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) में चार नए पाठ्यक्रम शुरू हो गए। इनमें 60-60 सीटों पर दाखिले होंगे। आवेदन शुरू हो गए हैं। विवि की वेबसाइट पर 18 जुलाई तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
विवि के कुलपति प्रो. चंद्रशेखर ने बताया कि प्रवेश समिति की बैठक में एमए प्राचीन इतिहास व पुरातत्व संस्कृति, एमए मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास, एमएससी (कृषि) अनुवांशिकी व पादप प्रजनन व एमएससी (कृषि) पादप रोग विभाग पाठ्यक्रम शुरू करने पर मुहर लगी है।
पिछले वर्ष एमए अंग्रेजी, एमए संस्कृत, एमए उर्दू, एमए दर्शनशास्त्र, एमए अर्थशास्त्र, एमए मनोविज्ञान, एमए गृह विज्ञान, एमए भूगोल, एमए रक्षा रणनीति अध्ययन, एमए शिक्षाशास्त्र, एमए सांख्यिकी, एमएससी पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, एमएससी कंप्यूटर सांइस, एमएससी भौतिक विज्ञान, एमएससी रसायन विज्ञान, एमएससी प्राणी विज्ञान, एमएससी वनस्पति विज्ञान, एमएससी जैव प्रौद्योगिकी, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, एमएससी (कृषि) सस्यविज्ञान, एमएससी (कृषि) आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन, एमएससी (कृषि) कृषि रसायन व मृदा विज्ञान, एमएससी (कृषि) पादप रोग, एमएससी (कृषि) पशुपालन व दुग्ध विज्ञान पाठ्यक्रम शुरू हुए थे।,