जनपद पंचायत नालछा में महिला सरपंचों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
रिपोर्टर// रवीन्द्र सिसोदिया
नालछा/जनपद पंचायत नालछा में क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र इंदौर द्वारा महिला सरपंचों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें महिला सरपंच ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं पंचायती राज विभाग की समस्त विभागों की जानकारियां दी गई । महिला सरपंचों को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए। अपने दायित्व को बताया गया।
प्रशिक्षण मैं क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र इंदौर से संकाय प्रोग्रामर शिव कुमार सिंह एवं श्री बड़जात्या की एवं एमआरपी मास्टर ट्रेनर जितेंद्र जी बारिया जनपद पंचायत धरमपुरी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।पंचायत संचालन की जानकारी दी गई। जनपद पंचायत नालछा से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नालछा संदीप डावर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नालछा डॉक्टर जोगेंदरसिंह डावर, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण भाटी, स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक समन्वयक सुश्री अमित पगारे, पीएम आवास सुशील मुदगल, पेसा ब्लॉक समन्वयक जिनेंद्र निनामा, ब्लॉक प्रबंधक बीपीएम सुश्री ललित राठौर, ग्रामीण आजीविका मिशन प्रबंधक रूप सिंह कटारे , सहायक प्रबंधक महेंद्र धनगर, महिला बाल विकास विभाग से सुश्री भूरू चौहान एवं समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा समस्त जानकारियां एवं प्रशिक्षण दिया गया।