राजाखेड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब ले जाते एक व्यक्ति किया गिरफ्तार

संवाददाता आर एस शर्मा
धौलपुर के कस्बे राजाखेड़ा – भरतपुर महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश आईपीएस एवं धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा आईपीएस व मनोज शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला धौलपुर के निर्देशन में राजेश शर्मा आरपीएस सीओ वृत मनियां के निकटतम सुपरविजन में मय थानाधिकारी वीरसिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में लोकल एवं स्पेशल एक्ट व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व धरपकड़ के चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना राजाखेड़ा क्यूआरटी टीम धौलपुर की सूचना पर अवैध शराब को ले जाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मय थानाधिकारी वीरसिंह पुलिस निरीक्षक थाना राजाखेड़ा के नेतृत्व में लोकल स्पेशल एक्ट एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व धरपकड़ के चलाये जा रहे अभियान के तहत 86 पव्वा अवैध घूघरु देशी शराब व 8 pm स्पेशल के 17 पऊआ व 50/50 BLUE WHISKY के 38 पऊआ कुल 141 पव्वा को मुल्जिम राकेश पुत्र दौजीराम जाति ठाकुर निवासी वार्ड नम्बर 01 मढैया थाना राजाखेड़ा के कब्जे से दिनांक 23 जुलाई 2024 को जब्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीबद्ध कर मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।