सफाई मित्रों की कर्तव्य परायणता को नागरिकों से मिली सराहना

रिपोर्ट दिनेश समाधान
बिस्टान।कार्य के प्रति मनुष्य की कर्तव्य परायणता उसकी प्रगति और स्थिरता की आधारशिला होती है।उपलब्धियां,सफलता और प्रशंसा उन्हीं के खाते जाती हैं,जो अपने दायित्वों को सावधानी,तत्परता और ईमानदारी के साथ निभाते हैं।इसका एक उदाहरण यहां बरसते पानी में देखने को मिला है।अंचल में चार दिन से वर्षा का अनवरत दौर जारी है। बारिश की जोरदार झड़ी लगी हुई है। ऐसे समय में बरसते पानी में घरों,दुकानों और नालियों से कचरा संग्रहण कर रही सफाई मित्रों की एक टोली ने आम नागरिक का ध्यान आकर्षित किया।नगर परिषद के सफाई मित्र बारिश में भीगते हुए दायित्व निर्वाह कर रहे थे।घरों और दुकानों के डस्टबिनों को कचरा वाहन में उड़ेल रहे थे।सड़क और नालियों से भी गंदगी उठाई जा रही थी।सफाई मित्रों की इस कर्तव्य परायणता को सभी ओर से सराहना मिली है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।घटनाक्रम पर भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश मालवीय ने कहा कि नगर की गलियों और कालोनियों की स्वच्छता सफाई मित्रों के जिम्मे रहती है।ये लोग गंदगी में उतरकर स्वच्छ वातावरण का निर्माण करते है।यह एक बड़ा काम है।इसलिए प्रत्येक नागरिक को सफाई मित्रों के प्रति सदैव सम्मान की भावना रखनी चाहिए।