राष्ट्रीय राजमार्ग 148डी फोरलेन बने तो रुके हादसे –
संवाददाता -पदम शाह नैनवां (बूंदी राज)
नैनवां एवं हिंडोली दोनों उपखंड क्षेत्र को विकास के पथ पर गति देने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर आए दिन होने वाले हादसों एवं बढते यातायात भार को देखते हुए नैनवां भाजपा देहात मंडल के महामंत्री एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुकेश नागर ने क्षेत्रिय सांसद दामोदर अग्रवाल एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को अलग अलग पत्र लिखकर एनएच 148 डी (उनियारा- गुलाबपुरा) को फोरलेन बनाने की मांग की है। भाजपा नेता मुकेश नागर ने बताया कि इस हाईवे के बनने से हालांकि नैनवां क्षेत्र के विकास को गति मिली है लेकिन हाईवे पर उनियारा से हिंडोली के मध्य अब तक हुए सड़क हादसों का हिसाब लगाया जाए तो सेंकडो लोगों की जानें जा चुकी एवं आए दिन फ़िर भी हादसे नहीं रुक रहे। नागर ने बताया कि इस हाईवे पर यातायात का भार भी ज्यादा है। साथ ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से कनेक्ट हो जाने से यातायात में और इजाफा हो गया इसके साथ साथ ही हाईवे की गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब से भी सीधी कनेक्टिविटी होने से वाहनचालकों को भी मुफिद आ रहा है । नागर ने बताया कि हाईवे का टू-लेन होना एवं यातायात भार ज्यादा होना इस हाईवे पर दुर्घटना का प्रमुख कारण माना जा रहा है जिस पर सड़क परिवहन मंत्रालय को गंभीर एक्शन लेने की आवश्यकता है। नागर ने क्षेत्रवासीयों की इस गंभीर परेशानी को देखते हुए सांसद को लिखे पत्र मे अवगत कराया है कि इस हाईवे के दोनों साइड एनएचएआई की खाली जमीन पडी है जिसकी वजह से फोरलेन के लिए अतिरिक्त जमीन अधिगृहित करने की आवश्यकता भी नहीं हैं। साथ ही पिछले एक साल से इस टू-लेन हाईवे को फोर लेन करने की मांग क्षेत्रवासी करते आ रहे है लेकिन सरकार स्तर पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया जा पा रहा जबकि इस हाईवे का फोर लेन मे परिवर्तन होना बहुत आवश्यक हो गया है।