मुख्य्मंत्री मोहन यादव के आदेशों की धज्जियां उड़ाता कोतमा शराब ठेकेदार, थाना प्रभारी संज्ञान लें
रिपोर्ट दीपेश जैन
(कोतमा) कोतमा विधानसभा क्षेत्र में शराब ठेकेदार के द्वारा गांव-गांव में पैकारी के माध्यम से शराब पहुंचाई जा रही है यहां तक की अंग्रेजी शराब दुकान एनएच 43 के आसपास भी अहातों के माध्यम से शराब का विक्रय किया जा रहा है मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया था कि किसी भी प्रकार के अहातों को चलने नहीं दिया जाएगा, लेकिन अंग्रेजी शराब ठेकेदार के द्वारा अधिक से अधिक शराब बेचने की नियत से पूरे कोतमा विधानसभा क्षेत्र में पैकारी का कार्य कराया जा रहा है, कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत युवाओं को नशे की लत में फंसा कर नशा मुक्ति अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है, कोतमा नगर पालिका क्षेत्र में कई होटल में शराब परोसी जा रही है कई अहातों में तो पुलिस के जवान भी शराब पीते देखे जा सकते हैं, इस तरह से युवा जब जिम्मेदार लोगों को शराब के अहातो में बैठकर शराब पीते हुए देखते हैं तो कैसे वह खुद को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे से दूर कर पाएंगे।
*मोटरसाइकल और बुलेरो से वार्डों और गांव गांव बाटते हैं शराब*
अंग्रेजी शराब ठेकेदार के द्वारा मोटरसाइकिल और बोलेरो के माध्यम से वार्ड वार्ड और गांव-गांव में शराब की पैकारी करवाई जाती है अगर किसी व्यक्ति के द्वारा शराब की पैकारी का विरोध किया जाता है तो शराब ठेकेदार के आदमियों के द्वारा कहना होता है कि तुम्हें क्या दिक्कत है, तुम होते कौन हो मना करने वाले, यह बात सच है कि जो जिम्मेदार हैं जब उन्होंने मौन साध रखा है तो आम आदमी विरोध क्यों कर रहा है ,ठेकेदार की आदमियों के द्वारा पूछना तो लाजमी है लेकिन जब यह शराब हमारे नगर और गांव के युवाओं को खोखला कर रही हो तब नगर के लोगों को खुद ही आगे आना पड़ रहा है स्कूल के बच्चों को भी शराब की लत लगाई जा रही है पैकारी करने वाले युवा स्कूल के बच्चों को शराब पीने के लिए प्रेरित करते और एक फोन पर पहुंचा पहुंचा कर शराब देते हैं जिससे नौनिहाल युवा पीढ़ी नशे की लत में पड़कर अपना जीवन नष्ट कर लेती है।
इनका कहना है
आपके माध्यम से जानकारी मिली है, ऐसे अवैध शराब के अहातों और पैकारी करने वालों पर जल्द कार्यवाही की जावेगी
सुंद्रेश मरावी
थाना प्रभारी कोतमा