पोरवाड़ सहायक फंड की नवीन कार्यकारिणी का सफलतम प्रथम वर्ष पर किया पौधरोपण”
रिपोर्ट विपिन जैन
बैडिया/ समाज के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति हो तो विषम परिस्थितियों में भी कुछ नया किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है , पोरवाड़ सहायक फंड संस्था ने।संस्था के मीडिया प्रभारी प्रेमांशु चौधरी एवं उपाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि यह संस्था समाज के प्रतिभावान और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा एवं चिकित्सा के लिए लेकर विगत 75 वर्षों से निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रही है। संस्था की नवीन कार्यकारिणी का सफलतम एक वर्ष पुर्ण होने पर कमेटी सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री के आव्हान पर स्थानीय शाला में विभिन्न औषधियों के पौधे रोपित किए एवं उनके बड़े होने तक सम्हालने का भी संकल्प भी लिया।
संस्था के महामंत्री निशिथ जैन ने बताया कि इस संस्था ने विगत एक वर्ष में अप्रत्याशित दान की वृद्धि कर समाज को नई दिशा प्रदान की है। समाज जनों द्वारा भी मुक्त हस्त से दान में सहयोग प्रदान कर संस्था को समाज हित में उच्च स्तर के बनाने का प्रयास किया जा रहा है। संस्था द्वारा योग्यता के आधार पर बच्चों का चयन कर स्कूल, कॉलेज की पूरी फीस की भरपाई की जा रही है।
समाज में अनेक प्रतिभाएं धनाभाव की वजह से अच्छी शिक्षा एवं उचित चिकित्सा से वंचित हो रही थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पोरवाड़ सहायक फंड संस्था ने समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना प्रारंभ कर दिया है।संस्था अध्यक्ष राजमल जैन एवं अनुयाई डेविड जी ने बताया कि समाज को नई दिशा प्रदान करने के लिए एवं संस्था को बहुउद्देशीय बनाने के लिए विभिन्न विभागों का गठन किया जा रहा है। जिसमें शिक्षा एवं चिकित्सा विभाग में मनीष जैन ईटावदी,समाज के बच्चों को उचित पोर्टल पर नौकरी प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करने हेतु शशि जैन बेंगलुरु ,सोशल मीडिया के लिए दीपक जैन बामंदी को नियुक्त किया गया है।
समाज के अमित जटाले इंदौर, राहुल जैन मंडलेश्वर, प्रणय जैन महेश्वर ,पंकज जैन कसरावद, कमल जैन बड़वाह, अश्विन जैन खंडवा ने संस्था की उन्नति एवं सद्कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।