पालकों ने कहा हर घर मे होगा बच्चों का कोना जागरूक पालक बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण करता है –
रिपोर्टर – संतोष तिवारी
बीजापुर।नई शिक्षा नीति के मंशा अनुरूप राज्य शासन के निर्देशन और कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में नैमेड मे पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार ने कहा की जागरूक पालक बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण करता है जो समाज ज्यादा शिक्षित होता है उसकी तररक्की भी उतनी हि होती है शिक्षा के रास्ते से भविष्य के कई दरवाजे खुलते है जिस पर चलकर एक सफल नागरिक का निर्माण होता है
बारह बिन्दुओ पर आज की बैठक मे जो चर्चा की गयी उन पर वास्तविक रूप से अमल किया जाए तब इस तरह के मेगा बैठक सार्थक सिद्ध होंगे । पालक बच्चों के प्रथम शिक्षक होते है इसलिए स्कूल के साथ साथ घर मे भी पढ़ाई का माहौल बनाये रखना जरूरी है । कार्यक्रम मे चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप कुमार एपीसी मोहमद जाकिर खान सेवानिव्रित्त शिक्षक एस एस तेलम एव संकुल प्राचार्य ओमेश्वरी देवांगन ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर अपने विचार रखे । पालक गंगाराम कोरसा एव सुधरू तेलम ने कहा की सरकार हमे शिक्षा के लिए सारी सुविधा दे रही है अब हम पालको को भी अपने बच्चो भविष्य बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी को निभाना है बच्चो को स्कूल के साथ साथ घर मे भी अच्छा वातावरण मिलेगा तो निश्चित रूप से पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी एव उसके परिणाम बेहतर आएगे
मेगा बैठक मे मेरा कोना ,छात्र दिनचर्या,बच्चे ने आज क्या सीखा ,बच्चा बोलेगा बेझिझक ,बच्चों की अकादमिक प्रगति एव परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता ,बस्ता रहित शनिवार, स्वास्थ एव पोषण , जाति आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज , प्रतियोगी परीक्षाओ छात्रवृत्ति की जानकारी, शिक्षा हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग आदि बारह बिन्दुओ पर शिक्षकों एव पालको के बीच मेगा बैठक हुई ।
बैठक को सफल बनाने मे संकुल समन्वयक टी आनंद, आशीष पांडे, राजकुमार सिन्हा, दीपक कोंड्रा सहित आत्मानंद स्कूल नैमेड के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा ।
*सेजेस नैमेड में शौचालय व बाउंड्रीवाल मरम्मत की स्वीकृति*
पालक शिक्षक मेगा बैठक में सी ई ओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार के समक्ष शिक्षकों एव पालकों ने बालिकाओं के लिए शौचालय न होने तथा बारिश के कारण बाउंड्रीवाल ध्वस्त होने से अवगत कराया जिसपर सीईओ जिला पंचायत ने दोनो कार्यो को कराने की स्वीकृति प्रदान की ।