नगर पालिका खरगोन ने चलाया प्लास्टिक बॉटल एवं पॉलीथिन संग्रहण अभियान

खरगोन – नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एमआर निगवाल के निर्देशअनुसार एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रकाश चित्ते के मार्गदर्शन में बॉटल एवं पॉलीथिन संग्रहण अभियान चलाया गया।
इस दौरान शहर में बस स्टैंड, श्री कृष्णा टॉकीज तिराहा, सब्जी मंडी, बिस्टान रोड तिराहा पर बॉटल एवं पॉलिथिन संग्रहण अभियान रथ द्वारा बॉटल एवं पॉलिथिन संग्रहण की गई। वहीं पुराना कलेक्टर ऑफिस परिसर में कैनोपी के माध्यम से प्रचार प्रसार कर आम नागरिकों को जागरूक किया गया। शहर में पाए जाने वाली पॉलिथिन, रैपर आदि को बॉटल में डालकर उनकी ईको ब्रिक बनाया जाएगा। जिसे 3-आर पार्क पर अथवा सुविधाओं पर स्ट्रक्चर बनाने के लिए उपयोग किया जाएगा। बॉटल एवं पॉलिथीन संग्रहण अभियान में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता सलाहकार अंकित कानूनगो, एसआई सुभाष रघुवंशी, रहीम खान, दरोगा, आईईसी टीम उपस्थित थे।
रिपोर्टर – दिग्विजय सिंह पटेल