Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

जिले में गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी का महापर्व

रिपोर्टर सन्नू हेमला

बीजापुर 15 अगस्त 2024- आजादी के महापर्व 78वें स्वतंत्रता दिवस को पूरे जिले में गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम मिनी स्टैडियम में मुख्य अतिथि अंतागढ़ विधायक श्री विक्रम उसेंडी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया, तत्पश्चात हर्ष के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए।

समारोह स्थल में उपस्थित नक्सली उन्मूलन अभियान में शहीद हुए जवानों के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने मीसाबंदी से मिलकर उनका भी सम्मान किया तथा कुशल क्षेम पूछा तत्पश्चात जिले के अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र से सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिसमें पुलिस के जवान, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभागीय गतिविधियों में सराहनीय योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

कार्यक्रम में परेड दल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टीम को पुरस्कार से सम्मानित किया। जिसमें सीनियर परेड दल बस्तर फाईटर महिला को प्रथम स्थान मिला, सीआरपीएफ को द्वितीय एवं जिला पुलिस बल महिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर परेड दल में स्काऊट को प्रथम स्थान, एनसीसी को द्वितीय स्थान एवं गाईड को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसी तरह मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति स्कूली विद्यार्थियो द्वारा की गई जिसमें स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा “हम कथा सुनाते राम सकल गुण गान” गीत पर सुंदर प्रस्तुतिकरण हेतु प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। एकलव्य विद्यालय बीजापुर को “आदिवासी जंगल रखवाला” गीत पर द्वितीय स्थान एवं कन्या रेसीडेंसियल स्कूल बीजापुर को “बस्तरिया लोकनृत्य” पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सथी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सम्मान के साथ मुख्यअतिथि श्री विक्रम उसेंडी, कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने सामूहिक फोटोग्राफी भी कराई। मुख्य कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया सहित जिला एवं जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि, नगरपालिका के पार्षदगण, गणमान्य नागरिक श्री जी वेंकट, श्री श्रीनिवास मुदलियार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री ताजुद्दीन आसिफ, डीएफओ श्री रामकृष्णा, एडिशनल एसपी श्री वैभव बैंकर, उपनिदेशक इन्द्रावती टाईगर श्री संदीप बल्गा, एडिशनल एसपी श्री चन्द्रकांत गवर्ना, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा स्कूली विद्यार्थी एवं जन सामान्य उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!