जनपद पंचायत मैनपुर सी. ई.ओ. के खिलाफ़ 26 अगस्त को किया जाएगा धरना का प्रर्दशन,
रिपोर्टर, दिलीप नेताम
जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ ब्लॉक मैनपुर के रिसर्चर व सीनियर पत्रकार तीव कुमार सोनी जी ने खुलासा किया की जनपद पंचायत मैनपुर के सी.ई. ओ. और एस. डी.ओ. ने किया है 30 लाख रुपए का राशी गबन,, कलेक्टर एस, डी, एम, जिला सी. ई.ओ.के निर्देश और , आदेशानुसार के बाद भी नही कर रहे है मामले की जांच , इसलिए जनपद पंचायत मैनपुर के सी.ई. ओ. और एस.डी.ओ.के खिलाफ़ 26 अगस्त से किया जाएगा धरना का अयोजन, कारण अकारण तीव कुमार जी के द्वारा यह कथन है की वर्ष 2019, मे आंगनबाड़ी भवन, और पी डी एस भवन निर्माण हेतू ठेका मे कार्य किया, परन्तु, जांच प्रतिवेदन पूरा सच सामने प्रस्तुत किया गया की राशी आहरण आला अधिकारियों द्वारा 30 लाख रूपये का किया गया और गबन किया गया, मैनपुर जनपद पंचायत मे बहोत सारे मामले अटके पड़े हुवे है,, आरटीआई और जांच प्रतिवेदन सचिव और सरपंच के खिलाफ़,, कभी स्वच्छ भारत मिशन का तो कभी 15वे वित्त की जानकारी तो सचिव द्वारा मूलभूत राशी का गबन,, ट्रेडर लोगो के द्वारा पुल पुलिया निर्माण का मटेरियल सफलाई करना सचिवों द्वारा केवल लिखा जाना की फला ठेकेदार द्वारा इतना राशी दिया गया परन्तु यह नही दर्शाया गया की किस वजह से क्या कार्य के लिए, आख़िर इतना भ्रष्टाचार क्यो,