वाल्मीकि समाज आराध्य देव गोगा जी महाराज गोगा नवमी पर्व नगर में चल समारोह
संवाददाता संदीप छाजेड़
आष्टा – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वाल्मीकि समाज आराध्य देव गोगा जी महाराज गोगा नवमी पर्व वाल्मीकि समाज द्वारा बड़े धूमधाम से बनाया गया जिसमें सीहोर जिले के आष्टा तहसील के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के एवं आष्टा नगर के समाज जन हजारों की संख्या में सम्मिलित हुए जिसमें गोगा देव जी महाराज के छड़ी निशान आकर्षित सेहरो के साथ तुम अपनी गोद में झूलते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से चल समारोह के रूप में जुलूस गाजे बाजे के साथ निकाला गया चल समारोह समापन के बाद वाल्मीकि समाज के युवा समाजसेवी राहुल वाल्मीकि वाल्मीकि दल द्वारा सभी समाज जनों का भोजन प्रसादी भंडारा किया गया चल समारोह में चारों छड़ी निशान के भगत आशीष भगत सतीश भगत अनिल भगत विशाल भगत अपने-अपने सेवकों के साथ छड़ी निशान लेकर चले चल समारोह में विशेष रूप से वाल्मीकि समाज वरिष्ठ जन उपस्थित रहे चल समारोह का विशेष रूप से नगर पालिका हिंदू उत्सव समिति एवं घेंघट परिवार द्वारा स्वागत किया गया !