धूमधाम से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी (बारावफात

छानबे विकास खंड के ग्राम पंचायत विजयपुर मे गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी बारावफात का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया।
हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार से ही गाव की गलियों को सजाया सवारा गया था ।गुरुवार को दोपहर दो बजे दुधिया मोहल्ला मस्जिद से जूलुस निकाला गया ।जो तुर्कान मोहल्ला होते हुए ,छिपहटी मोहल्ला और विजयपुर बाजार से होते हुए.तकिया स्थित मजार पर जूलुस समाप्त हुआ ।जूलुस मे डी.जे, बाईक सवार व पैदल अकीदत मंद हजारों की संख्या मे शामिल रहे ।इस दौरान मजहबी नारे लगाते हुए उत्साह के साथ बारावफात का त्यौहार मनाया गया ।गाव मे अलग अलग जगहो पर प्रदर्शनी भी लगाई गयी थी ।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ सिटी अंजय सिंह , थाना प्रभारी अरविंद पांडे ,चौकी प्रभारी गैपुरा उदय नरायण सहित पुलिस बल व पीएसी बल के जवान मौजूद रहे । जूलुस मे गुलाम रसूल,अख्तर खां,यासीन खां , सखावत अली ,साबांन मो. गुलाम अकबर ,शेराज अहमद आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर सतीश सिंह