शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ रविउलअव्वल जुलुस एवं गणेश चतुर्थी विसर्जन समाज में दिया भाईचारे का संदेश

12 रबी उल अव्वल को मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया जिसमें तमाम लोगों ने जुलूस में हिस्सा लिया और शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया
वही हिंदू समाज के लोगों ने गणेश चतुर्थी विसर्जन किया इसी बीच आपस में प्रेम और सौहार्द भाईचारा देखने को मिला
बहुत ही प्यार मोहब्बत के साथ दोनों धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए
बोदला से कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग किया
बाबा लाल शाह कादरी गाड़ी मशीन नबी साहब की दरगाह, अनवर खान चप्पल वाले, आरिफ खान चप्पल वाले, इमरान मलिक मुन्नालाल बघेल, इरफान उस्मानी, अय्यूब उस्मानी, इसरार उस्मानी,
अशर खान, अफ्फान खान सभी लोग सहयोग में साथ देते रहे।
बाहर से आए हुए जायरीनों के लिए जगह-जगह लंगर जगह-जगह लंगर का इंतजाम किया गया
पप्पू भाई की तरफ से एक विशेष लंगर का आयोजन किया गया जो शाम तक चलता रहा
रिपोर्टर मुहम्मद इसरार