मुस्लिम जामत कमेटी बीजाडांडी ने धूमधाम से मनाया ईद मिलाद उन नबी

जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर मुस्लिम समाज ने ग्राम में इंसानियत और सौहार्दपूर्ण जूलूस बड़ी धूम-धाम के साथ निकाला.गुरुवार को शांति का संदेश देने वाला त्योहार ईद ए मिलाद उन नबी खुशियों के साथ संपन्न हुआ जिसकी जानकारी सुभानियां जामा मस्जिद बीजाडांडी के सदर नियाज़ी ने दिया और बताया कि मुस्लिम जामत कमेटी ने हर साल की तरह इस साल भी सरकारी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए निकाला जुलूस ए मोहम्मदी। गुरुवार को पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद (स.) की पैदाइश का जश्न पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जा रहा है। ईद-मिलाद-उन- नबी पर गांव में जगह-जगह से जुलूस निकाले गए। ‘सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा…’ के नारों से पूरी फिजा गुलजार हो उठी। जलसे में उलेमाओं ने हजरत मोहम्मद के उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलने की नसीहत दी। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। मुहम्मद साहब को याद करते हुए लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बरावफात की बधाईयां भी दीं। हर तरफ उमंगों का समंदर हिलोरे मारता दिखा। निकले जुलूस में नबी के आमद की खुशी साफ नजर आईं। बड़े, बुजुर्ग, नौजवान और बच्चे पूरी अकीदत से जुलूस में शामिल हुए। फिजा में इत्र और फूलों की खुश्बू के साथ नबी का जिक्र गूंज रहा था। हाथों में इस्लामी झंडा लिए बड़े, बुजुर्ग और बच्चे सभी नबी के आमद का पैगाम दे रहे थे। नाते पाक की धुन से पूरे शहर में एक अलग ही नूरानी रंग छा गया था।
पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात थे। थाना प्रभारी भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गांव के कई इलाकों में पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ कस्बा भी पुलिस बल के साथ इलाके में गश्त करते रहे। वहीं बीजा डांडी के मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में कई जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
संवाददाता :- फिरदौस खान