सौसर के सामाजिक संगठनों ने दी चंदनगांव निवासी नकुल को सहायता ।
रिपोर्टर,, धीरज सिंह चंदेल
ऑरेंजसिटी फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन एवं श्री शिवराय संगठन ने दी आर्थिक सहायता ।
ईश्वर से की नकुल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ।
सौसर – मानव जीवन में आने के बाद सबको सुख दुःख के साथ साथ संघर्ष कर अपने जीवन को तपाना पड़ता है । खेलने कूदने की आयु में जीवन की विषम परिस्थितियों में संघर्ष कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला चंदनगांव निवासी नकुल पाटनकर बीते कुछ दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ, नकुल को दिमाग एवं शरीर के बाकी अंगो में गंभीर चोट आने के कारण नागपुर के एक निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया । परन्तु आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण नकुल का उपचार संभव होना कठिन हो रहा था, ऐसे में छिंदवाड़ा सहित सौसर, पांढुरना एवम अन्य जगहों के सामाजिक, धार्मिक, सेवाभावी संगठनों ने अपने मानवता का परिचय देते हुए आर्थिक रूप से सहयोग करने का निर्णय कर नकुल को हर दिन आर्थिक सहायता पहुंचायी।
मिली जानकारी के अनुसार नकुल के पिता के देहांत के बाद उसकी माता उसे छोड़ कर कहीं चली गई और नकुल अपनी बहन के साथ अपनी दादी के पास रहकर फ्लावर डेकोरेशन का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था ।
ऐसे में सौसर क्षेत्र के अनेकों संगठनों ने भी नकुल को आर्थिक सहायता प्रदान करने में अपने हाथ आगे बढ़ाए । ऑरेंजसिटी फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन एवं श्री शिवराय संगठन सौसर द्वारा नकुल को उनके दादी के बैंक खाते में ऑनलाइन राशि जमा करके आर्थिक सहायता प्रदान की । इसके साथ ही सभी ने ईश्वर से नकुल के शीघ्र स्वस्थ होके की कामना की ।
ऑरेंजसिटी फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन एवं श्री शिवराय संगठन ने सभी से नकुल के सहायता हेतु आम जनमानस से अपील की ।