संस्कार वैली इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस
रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय
दबंग न्यूज़ सिंगरौली -आज संस्कार वैली इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया Iजिसमे छात्र ,शिक्षक व् अतिथिगण अभिभावक उपस्थित रहे I विद्यालय में इस दौरान सबसे पहले माँ सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलन प्राचार्य श्रीमती आशा सोनी व् शिक्षकों द्वारा किया गया I उसके बाद सभी छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 1 से 14 सितम्बर तक हिंदी दिवस पखवाड़ा मनाया गया, जिसमे बच्चो द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लिया था जैसे सुलेख ,पेंटिंग,डिबेट , सामूहिक व् एकल खेल, नृत्य, भाषण व् अन्य प्रतीयगिताये जिसमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता बच्चे आये थे I कार्यक्रम में बच्चो ने हिंदी बीमार है शीर्षक पर नुक्कड़ नाटक किया और हिंदी की विशेषताओं मे प्रकाश डाला गया और अन्य सामूहिक कार्यक्रमों की प्रसतुती दी , सभी विजेता छात्रों को मैडल, अवार्ड व् सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया I कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका यशोदा गुप्ता, संध्या कुमारी, पारुल निगम व् रागिनी गुप्ता द्वारा किया गया I कार्यक्रम में इनकी उपस्थिति रही – डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार सोनी प्राचार्य आशा सोनी के साथ शिक्षकगण मनीष शर्मा, प्रियंका श्रीवास्तव, माधुरी पांडेय,जया पांडेय, प्राची द्विवेदी,चंदा कुमारी,डिम्पल राय ,पारुल निगम,यशोदा गुप्ता,रागिनी गुप्ता,संध्या कुमारी,रूपा पाल,आरती दुबे,गायत्री सोनी,आकांक्षा श्रीवास्तव ,दिव्या गुप्ता, शुभम चौरसिया,बृजेश विश्वकर्मा,प्रदीप सेन सभी सहित अन्य मौजूद थे I डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार सोनी ने बच्चो को हिंदी दिवस की जानकारी देते हुए कहा की हम भारतीयों की हिंदी मातृ भाषा है और अपनी मातृ भाषा पर हम सबको गर्व है I अंत में प्रिंसिपल आशा सोनी हिंदी दिवस के बेहतरीन कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी का ह्रदय से आभार और धन्यवाद दिया I