आगामी त्यौहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु
रिपोर्टर पपीश पानेरी
झाबुआ। आगामी त्योहारों डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी एवं अन्नत चतुदर्शी के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे द्वारा जिलें के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली जाकर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने, शांति समिति की बैठकों का आयोजन करने, पुलिस बल की ब्रिफिंग, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च निकालने एवं सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी करने संबंधी निर्देश दिये गये है।
आगामी त्योहारों डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी एवं अन्नत चतुदर्शी को लेकर संपूर्ण जिले के थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जाकर आमजन को त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ मनाने का संदेश दिया गया।
झाबुआ पुलिस की अपील है कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए झाबुआ पुलिस के द्वारा Social Media – व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर निगाह रखी जा रही है, यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की उत्तेजना युक्त, भ्रामक अथवा असत्य जानकारी पोस्ट करता है या पोस्ट को अग्रेषित/शेयर करता है तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी। अतः समस्त नागरिको से अपील है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक/ टि्वटर/ इंस्टाग्राम/ व्हाट्सएप पर किसी भी तरह की उत्तेजना युक्त, भ्रामक, असत्य एवं भड़काऊ पोस्ट को प्रसारित ना किया जावे साथ ही किसी भी व्यक्ति की छवि को धूमिल करने वाली पोस्ट को प्रसारित न करें। किसी भी प्रकार की सूचना एवं समाचार की आधिकारिक पुष्टि किए बिना विश्वास ना करें, अफवाहो को प्रसारित ना किया जावे एवं ना ही उस पर ध्यान देवें। व्हाट्सएप ग्रुप के सभी एडमिन से भी अपेक्षा की गई है कि वे अपने ग्रुप में किसी भी तरह की अफवाहे प्रसारित ना होने दें। कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने में झाबुआ पुलिस का सहयोग करें।सोशल मीडिया की सभी गतिविधियो पर झाबुआ पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तीजनक एवं भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। इस प्रकार की पोस्ट के संज्ञान में आने पर शेयर, फॉरवर्ड या कमेंट ना करे। फेसबुक/इंस्टाग्राम/ट्वीटर आदि पर ऐसी कोई भी आपत्तिजनक गतिविधि दिखाई दे तो झाबुआ पुलिस के हेल्पलाईन नम्बर 7049140525, 7049140517 पर सूचना देवें। सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा। शांति व्यवस्था बनाए रखने में झाबुआ पुलिस का सहयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देवें।